- 'No new videos.'
एक्ट्रेस असिन ने ईसाई रीति-रिवाज से की शादी
आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म ‘गजनी’ से बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वालीं चुलबुली एक्ट्रेस असिन आज अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं। खबर है उन्होंने सुबह ही ईसाई रीति-रिवाज से माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली है। हालांकि इसको किसी की भनक नहीं लगी।
ट्विटर पर एक तस्वीर के सामने से इस बात का खुलासा हुआ है और वहीं अब वो दिल्ली के एक लग्जरी होटल दुसित देवरान में राहुल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेने वाली हैं। शादी के दौरान असिन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के ऑउटफिट में नजर आएंगी।
23 जनवरी को मुंबई में दोनो बड़ी पार्टी देंगे। इसमें बॉलीवुड से लेकर बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। आपको बता दें कि राहुल और असिन के मिलवाने में अक्षय कुमार का हाथ रहा है। दोनों उनके कॉमन फ्रेंड हैं। असिन ने शादी का पहला कार्ड अक्षय को ही भेजा था। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इसे शेयर भी किया था। ये भी खबरें आ रही हैं कि शादी के बाद असिन भारत छोड़कर राहुल के साथ अमेरिका में बस जाएंगी, क्योंकि राहुल एनआरआई हैं।
Leave a Reply