- 'No new videos.'
15 बार बिलियड्र्स-स्नूकर में विश्व विजेता रहे पंकज अडवाणी इंदौर आए
इंदौर.मध्यप्रदेश में बिलियड्र्स-स्नूकर में काफी संभावानाएं हैं। शहर में खेली जा रही बिलियड्र्स-स्नूकर चैंपियनशिप के लिए पुख्ता तैयारी की हैं। इंदौर में आने पर घर जैसा वातावरण मिलता है। यह बात बिलियड्र्स-स्नूकर के विश्व विजेता पंकज अडवाणी ने कही। मप्र बिलियड्र्स-स्नूकर एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एमरल्ड हाइट्स में खेली जा रही राष्ट्रीय बिलियड्र्स-स्नूकर स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करने मंगलवार को इंदौर आए अर्जुन अवॉर्डी पंकज अडवाणी का मानना हैं कि प्रदेश में बिलियड्र्स-स्नूकर के लिए काफी संभावनाएं हैं। बिलियड्र्स-स्नूकर में दो बार राष्ट्रीय चैंपियन बनने वाली इंदौर की अमी कमानी व भोपाल के राष्ट्रीय चैंपियन कमल चावला की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि वे देश का नाम रोशन करेंगे।
अपने उच्च स्तरीय प्रदर्शन की बदौलत देश को 15 बार बिलियड्र्स-स्नूकर में विश्व विजेता का ताज पहनाने वाले पंकज अडवाणी इंदौर में खेली जा रही चैंपियनशिप में केवल बिलियड्र्स में चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा वे आगामी विश्व बिलियड्र्स-स्नूकर के लिए पहले क्वालीफाई हो चुके हैं। जूनियर खिलाड़ी को क्वालीफाई करने का मौका देते हुए वे बिलियड्र्स में अपने मुकाबले खेलेंगे। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और मैच द मैच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिखर तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर इंदौर पहुंचे हैं।
Leave a Reply