
इंदौर। पाकिस्तान से लौटी मूक बधिर गीता 26 जनवरी को रीगल तिराहे पर शहर का सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगी। इस दिन गीता सैकड़ों मूक बधिर और विकलांग युवाओं के रोजगार की घोषणा करेगी। आयोजक प्रकाश राठौर ने बताया कि गीता को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय से विशेष अनुमति दी गई है। परम्परानुसार गणतंत्र दिवस पर हर साल रीगल पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाता है। विशेष अतिथि गीता रहेगी। कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चे भी शामिल होंगे।
मूक बधिर, दृष्टिहीन और विकलांग युवाओं के लिए रोजगार योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत 26 जनवरी से एक पापड़ फेक्ट्री शुरू हो रही है, जिसमें सिर्फ विकलांगों को ही रोजगार दिया जाएगा। रोजगार के पहले निःशक्तों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें व्यापार के गुर सिखाए जाएंगे। पापड़ विशेष आउटलेट पर बेचे जाएंगे। इसका सौ फीसदी मुनाफा निःशक्तों को दिया जाएगा।
Leave a Reply