
इंदौर.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी को इंदौर को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) जिला घोषित करेंगे। इंदौर प्रदेश का पहला ओडीएफ जिला होगा, इसके साथ ही इंदौर की तर्ज पर इस प्रोजेक्ट को पूरे प्रदेश में लागू करने के साथ ही देश में भी यहां की कार्यप्रणाली को शामिल करने को लेकर केंद्रीय मंत्री घोषणा कर चुके हैं। इंदौर में इसके लिए सभी 312 पंचायतों में अंतिम दौर का काम चल रहा है। बची हुई 8 ग्राम पंचायतों में प्रशासन ने ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है। कलेक्टर पी. नरहरि ने बताया, ओडीएफ प्रोजेक्ट को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ हर गांव में वानर सेना और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है। मालूम हो, इंदौर के प्रोजेक्ट की हर तरफ तारीफ हो रही है।इस सफलता को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इससे पहले प्रोजेक्ट की सफलता में सहभागी बने पंच-सरपंचों व बच्चों की सीटी वानर सेना से मिलने 25 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा करीब 9 माह पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। मुख्य सचिव एंटोनी डिसा इंदौर मॉडल को पूरे प्रदेश में अपनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री 25 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विवि के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply