- 'No new videos.'
गणतंत्र दिवस पर निकाली बुलेट रैली
इंदौर। गणतंत्र दिवस पर युवाओं ने 40 बुलेट पर ‘से नो टू प्लास्टिक’ थीम पर रैली निकाली। बीएमसी हाईट्स पर राष्ट्र गान के बाद इस रैली की शुरूआत हुई और 56 दुकान पहुंचकर सभी ने एक नुक्कड़ नाटक किया।
इस रैली में युवा बहुत ही जोशीले दिखाई दिए और अपने राष्ट्र ध्वज का सम्मान भी किया| बाइक पर तिरंगा झंडा लहराते हुए सभी युवको ने देशभक्ति के नारे भी लगाए|
नो टू प्लास्टिक के थीम के अनर्गत युवाओं ने प्लास्टिक से होने वाले घातक प्रभावों को भी नुक्कड़ नाटक के ज़रिये दर्शाया| जिसे लोगों ने खूब पसंद किया|
Leave a Reply