
कैलिफोर्निया की कंपनी एप्पी पाई एक एसएमई केंद्रित प्लेटफार्म है जो खास तौर पर किसी भी छोटे-मोटे व्यापार की वैबसाईट को एप में बदलने के लिए यूज होता है। अपने मोबाइल एप की मदद से यूजर्स बिना किसी कोड को लिखे सिर्फ गैलरी में से ही टेक्स्ट, इमेज या वीडियो को ड्रैग और ड्राप कर प्रोफेशनल दिखने वाली एप डिजाइन कर सकते हैं और इन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर पब्लिश भी कर सकते हैं।
इस पर एप्पी पाई के फाउंडर अभिनव गिरधर का कहना है कि मार्केट में मोबाइल एप के बढ़ते हुए प्रयोग को ध्यान में रख कर इसे खास तौर से बनाया गया है। इसकी मदद से आप अपनी एप में जरूरी फीचर्स जैसे बिजनेस शोकेस, जीपीएस डायरेक्शन, वन टच्च काल, पुश नोटिफिकेशन, कस्टमर फीडबैक, कारडज, कूपन्ज, इवेंट कैलंडर, एम-कामर्स, फूड आरडरिंग, ऑडियो, वीडियो स्टरीमिंग और सोशल मीडिया आदि फीचर्स दे सकते हैं।
इस दौर में एप्पी पाई अन्य यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दे रही है।
Leave a Reply