नए रुप में आ सकता है कपिल का कॉमेडी शो
February 04, 2016
campus-live

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा का पॉपुलर शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ तो खत्म हो चुका है। मगर दर्शकों को इसके शुरू हो जाने का इंतजार है।
टीवी जगत के गलियारों में चल रही एक चर्चा कपिल के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है।
सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा का यह शो जल्द ही शुरू होगा। नए रुप में यह शो सोनी टीवी पर नजर आ सकता है।हालांकि अभी तक तो किसी भी तरह की अधिकृत घोषणा इस बारे में नहीं की गई है। मगर यह तय है कि नए शो का रुप नया होगा।
खबरी का कहना है कि टीम में किसी तरह का बदलाव होगा इसकी संभावनाएं कम ही हैं। एक बातचीत में पुराने शो में दादी का किरदार निभाने वाले एक्टर अली असगर ने यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं किसी और के शो में दादी नहीं बनूंगा।
कपिल शर्मा जल्द ही दर्शकों के बीच होंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में एक से दो महीने का समय लग सकता है।
Leave a Reply