
इंदौर. थ्री डी हार्ट, टेडीबीयर और डेकोरेटिव मैसेज बॉक्स जैसे यह गिफ्ट आयटम्स किसी भी गिफ्ट शॉप पर देखे जा सकते हैं। इस बार इन्हीं गिफ्ट आइटम्स को चॉकलेट से तैयार किया गया है। खास तौर पर चॉकलेट डे के लिए। साथ ही रिच ड्रायफ्रूट वाले चॉकलेट बुके और बॉल्स कस्टमर्स की पसंद हैं। वेलेंटाइन डे में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। प्रपोज डे के बाद आज चॉकलेट डे है। इस दिन फै्रंड्स और कपल्स एक दूसरे को टेस्टी चॉकलेट देते हैं। इसलिए मार्केट में नए शेप की चॉकलेट्स देखने को मिल रही हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
डेकोरेटिव बुके तो मार्केट में अवेलेबल हैं, लेकिन इन दिनों चॉकलेट बुके भी तैयार किए जा रहे हैं। चॉकलेट मेकिंग एक्सपर्ट शिवानी जैन इस तरह के चॉकलेट बुके को तैयार किया है। वे बताती हैं, चॉकलेट डे के लिए स्पेशल चॉकलेट बुके और बॉल्स बनाए हैं। इसके साथ मोल्ड चॉकलेट्स भी खास हैं जिसमें महज 10 मिनिट में बनाया जा सकता है। मोल्ड चॉकलेट्स पर मैसेजेस भी लिखने में आसानी रहती है।
द चॉकलेट रूम पर डेकोरेटिव बास्केट्स को स्पेशली चॉकलेट डे के लिए तैयार किया गया है। मैनेजर दिनेश कुमार ने बताया, इसमें डार्क, मिल्क, व्हाइट और बेलजियम चॉकलेट को रखा गया है। इसके साथ कपल शेप वाली, एफिल टॉवर, ताजमहल और मैसेज चॉकलेट्स कस्टमर्स को पसंद आ रही हैं। साथ ही थ्री डी हार्ट भी अवेलेबल हैं।
Leave a Reply