- 'No new videos.'
फेमिना मिस इंडिया में इंदौर की १६ गर्ल्स
इंदौर. फील्ड कोई भी हो हार्ड वर्क और कॉन्फिडेंस से हर लेवल को क्रेक किया जा सकता है। यह कहना है फेमिना मिस इंडिया 2016 के लिए इंदौर से सिलेक्ट हुई शिवानी दुबे, सौम्या वर्मा और अंशिता चावला का।
वे मंगलवार को एक कॉलेज में हुए प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर रही थीं। हाल में हुए ऑडिशन में शहर की गल्र्स ने अपने टैलेंट और कॉन्फिडेंस से नेक्स्ट लेवल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे दिल्ली में होने वाले नेक्स्ट राउंड में शहर को रिप्रेजेंट करेंगी। उन्होंने कहा, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ जरूरी है कॉन्फिडेंस लेवल। कॉन्फिडेंस से हम हर इम्पॉसिबल को पॉसिबल कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया स्टाइल कैलेंडर लॉन्च किया जाएगा। 19 फरवरी को होटल फॉच्र्यून लैंडमार्क में होने वाले स्टाइल अवॉड्र्स में यह लॉन्चिंग होगी। इस दौरान एडमिनिस्ट्रेशन, आर्किटेक्ट, डॉक्टर, एजुकेशनलिस्ट, जर्नलिस्ट, लॉयर, पुलिस, फैशन डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, एंटरप्रीन्योर, सोशल वर्कर और प्रोफेशनल कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए जाएंगे। ये अवॉर्ड उन लोगों को मिलेंगे, जो वर्क करते हुए स्टाइल में रहते हैं।
Leave a Reply