- 'No new videos.'
संभलकर करें सोशल साइट्स का इस्तेमाल

इंदौर. सोशल मीडिया से जुड़कर सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं, पुलिस क्राइम को कंट्रोल करने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते वक्त हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को सोशल साइट्स पर शेयर ना करें। यह कहना है इंदौर रेंज के डीआईजी संतोष कुमार सिंह का। वे बुधवार को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आयोजित क्राइम एंड कंट्रोल वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने गल्र्स स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, अगर आपको कभी भी पुलिस की मदद लगे, तो आप क्राइम वॉच की मदद ले सकते हैं। इसमें शिकायत करने वाले की पहचान को डिसक्लोज नहीं किया जाता है। हम इस तरह की वर्कशॉप के जरिए यह प्रयास करते हैं कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति अवेयर किया जा सके। वर्कशॉप में डीएवीवी के कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्र, रजिस्ट्रार आरडी मसूलगावकर, स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रकाश गढवाल सहित यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
Leave a Reply