28 टीम के सौ से ज्यादा कलाकारों ने दिए संदेश
February 15, 2016
campus-live

इंदौर. 28 टीम के सौ से ज्यादा नवोदित इंजीनियर्स 9 बाय 12 फीट की वॉल पर स्केचिंग करते नजर आए। कोई ग्रुप नेचर थीम पर पेंटिंग का फे्रम तैयार कर रहा था तो कोई ग्रुप सेव गर्ल चाइल्ड जैसे सोशल मैसेज से अपने इमेजिनेशन की इनिशिअल स्टेप को पूरा कर रहा था। ऐसा कुछ देखने को मिला एसजीएसआईटीएस कॉलेज में। यहां शुक्रवार से प्रतिबिम्ब क्लब की ओर से ग्रेफिटी वॉल पेंटिंग कॉम्पीटिशन शुरू हुई। एंट्रीज में से कुल 28 टीम के सिलेक्शन फाइनली वॉल पेंटिंग के लिए किया गया। टीमों ने शाम से ही पेंटिंग करना शुरू की। इस समय तक उन्होंने अपनी पेंटिंग का मॉडल प्रिंट तैयार किया था। वे इन पेंटिंग्स को अगले दो दिन 13 और 14 फरवरी को पूरा किया।
Leave a Reply