- 'No new videos.'
दर्शन रावल के गीतों का इंदौरियंस ने उठाया लुत्फ
कभी जो बादल बरसे… भीगी-भीगी सड़कों… तू खींच मेरी फोटो… जैसे गीतों की रॉकिंग परफॉर्मेंस देते दर्शन रावल और इन गीतों का लुत्फ लेते इंदौरियंस। यह नजारा शनिवार को रंगून गार्डन में आयोजित दर्शन रावली की परफॉर्मेंस में देखने को मिला। इस अवसर पर दर्शन ने शनिवार को ही यू ट्यूब पर लांच हुए अपने म्यूजिक वीडियो तू दुआ है… की भी प्रस्तुति दी। उन्होंने पहली बार इंदौर में ही इस सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
इस मुकाम पर आकर अच्छा लगता है। गल्र्स के बीच में मेरी फैनफॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि अहमदाबार में मेरे घर का कमरा गल्र्स के गिफ्ट्स से भर चुका है। मेरे लिए इनमें से हर गिफ्ट स्पेशल होता है और मैं उन्हें यूज करने की कोशिश भी करता हूं। हाल में मुझे किसी ने अमृतसर के गोल्डन टैम्पल का सोने का बना कड़ा भेजा है और मैं उसे रेगुलर कैरी भी करता हूं। यह कहना है फिल्म सनम तेरी कसम के तू खींच मेरी फोटो सॉन्ग के सिंगर दर्शन रावल का। वह शनिवार को परफॉर्मेंस के लिए इंदौर में थे। उन्होंने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही मुझे एक फैन ने अपने हाथ से बना हुआ शोपिस गिफ्ट किया।
दर्शन ने बताया कि वो रॉ स्टार में आने से पहले ही सिंगिंग में इतने बिजी हो गए थे कि इंजीनियरिंग कॉलेज में क्लासेस अटैंड करने नहीं जा पाते थे, इस कारण थर्ड सेमेस्टर में कॉलेज से निकाल दिया गया था। अब मैं फिर से परफॉर्मिंग आट्र्स में ग्रेजुएशन कर रहा हूं|
Leave a Reply