
“द अहमदाबाद एक्सप्रेस” टीम “बॉक्स क्रिकेट लीग” का प्रमोशन करने इंदौर आये |टीम के बॉडी मेंबर “नंदीश संधु” से उनकी स्ट्रेटेजी पूछने पे उन्होंने प्रैक्टिस, डेडिकेशन, टीम वर्क और टाइम मैनेजमेंट को अपना सक्सेस मंत्र कहा|
नंदिश ने बताया, इस बार हमारी टीम में आठ गर्ल्स है। इन सभी के साथ हम ग्राउंड पर उतरेंगे। यहाँ तक की हमारी वाईस कप्तान भी जसवीर हैं जो की एक लड़की है बॉक्स क्रिकेट लीग के जरिये हमें बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर एन्जॉय करने का मौका मिलता है। उनसे उनकी टीम का सचिन तेंदुलकर पूछने पर उन्होंने विनोद सिंह का नाम लिया|
मश्हूर टैरो कार्ड रीडर मनीषा भी “द अहमदाबाद एक्सप्रेस” को पूरी तरह से सपोर्ट करेंगी| कौनसा प्लेयर पहले जाना चाहिए से लेकर टीम को कितना चैलेंज देना चाहिए यह सब का हिसाब मनीषा रखेंगी |
टीम मेंबर्स म्रुणाल जैन, प्रेरणा वलवारी, टीना दत्ता, मयुरेश वाड़ेकर, विनोद सिंह, मुनीशा खतवानी, आनंद सूर्यवंशी, तोरल रासगुप्ता, जसवीर कौर, अमित डोलावत, रोहित नाग, एेश्वर्या सखुजा, आसिया काजी, गुलशन नैन, रवजीत सिंह, संतोष जैन, गौरव अग्रवाल, अंकिता शोरे और नील मोटवानी। ये सभी टीवी आर्टिस्ट हैं।
टीम के बाकि मेंबर्स भी इस BCL को लेकर काफी उत्साहित हैं| इन सभी आर्टिस्ट्स में से काफी लोग पहली बार क्रिकेट खेलेंगे| लड़कियों में सबसे स्ट्रांग प्लेयर आरती को बताया गया| बाकि टीम में से सबसे टफ कॉम्पिटिंग टीम का नाम पूछने पर डेल्ही डेयर डेविल्स का नाम सामने आया|
मृणाल जैन ने बताया की हम सब एक और स्ट्रेटेजी फॉलो करते हैं जो की है ” स्ट्रेटेजी हम ” जिसका मतलब सभी प्लेयर्स अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेलते हैं जिससे टीम में अपनत्व बना रहता है और खेल का मज़ा दोगुना होजाता है|
पिछले साल सेमी फाइनल्स तक पहुंची यह टीम इस बार अपनी जीत को लेके काफी कॉंफिडेंट लगी|२८ फरवरी से इनका और बाकि टीमों का प्रदर्शन कलर्स पर देखने को मिलेगा|
Leave a Reply