Freedom 251 पर भी रिंगिंग बेल्स को Rs 31 का मुनाफा
February 23, 2016
campus-live
Freedom 251 को दुनिया के सबसे सस्ते Mobile phone के रूप पेश करने वाली Ringing Bells के एमडी मोहित गोयल ने कहा है कि कम कीमत के बावजूद कंपनी प्रोफिट में रहेगी। मोहित ने कहा कि 251 में फ्रीडम 251 मोबाइल बेचकर भी उनकी कंपनी को 31 रूपए मुनाफा हो रहा है। मोहित का कहना है कि जिस कीमत पर उन्होंने यह फोन देने का वादा किया था उसी पर फोन डिलेवर करेंगे।
मोहित ने कहा है कि Freedom 251 Delivery 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलाव कहा गया है कि कंपनी डिलीवरी से पहले कस्टमर्स का पैसा नहीं इस्तेमाल करेगी। लीमिटेड सप्लाई के कारण हम लोग 25 लाख सेट की बुकिंग ऑनलाइन ले रहे हैं। इसके अलावा 25 लाख ऑनलाइन डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 जून के पहले सभी बुक हुए हैंडसेट की डिलीवरी कर दी जाएगी।
फ्रीडम 251 के बारे में हुए विवाद को लेकर पूछे जाने पर मोहिन ने कहा कि मुझे इस बात का दुख नहीं, क्योंकि मैंने इसमें कुछ गलत नहीं किया है। इसके अलावा खबर है कि टेलिकॉम मिनिस्ट्री रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों पर मिनिस्ट्री नजर रखे हुए है।
Leave a Reply