- 'No new videos.'
रैम्प पर दिखा ग्लैमर के साथ लेटेस्ट फैशन
इंदौर. म्यूजिक और लाइट्स के बीच में लेटेस्ट कलेक्शन के साथ रैम्प पर वॉक करते मॉडल्स और उनको देखते फैशन लवर्स.. ये नजारा बुधवार को विजय नगर स्थित होटल में आयोजित अकिरा फैशन शो के सीजन-2 में देखने को मिला। शो में दिल्ली और शहर के यंग डिजायनर्स ने अपकमिंग फैशन ट्रेंड को शोकेस किया। शो कोरियोग्राफर अर्पित सिंह ने बताया शो में 6 राउंड थे, जिसमें मॉडल्स ने वेस्टर्न, ट्रेडिशनल और इंडोवेस्टर्न गारमेंट्स में रैम्प वॉक किया। लेटेस्ट फैशन के साथ ग्लैमर की झलक भी दिखी, जिसे इंदौरियंस ने पसंद किया।
Leave a Reply