
इंदौर. द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से हुई सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित हुआ। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में इंदौर के हर्षित जैन ने ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक हासिल की है। इस मुकाम तक वे लाइफ में इफेक्टिव टाइम मैनेजमेंट पर वर्क करके पहुंचे। इसमें विनित बंडी को इंदौर में सेकंड और ऑल इंडिया 18वीं रैंक मिली है। इंदौर में सेजल जैन ने थर्ड रैंक पर कब्जा जमाया है। प्रोफेशनल (ओल्ड और न्यू सिलेबस) में इंदौर से अमिता जैन व प्रांजली जैन ने फस्र्ट, मोहित कुमार गोयल ने सेकंड और हुसैन उज्जैनवाला व प्रिया छाबड़ा ने थर्ड रैंक हासिल की है।
आईसीएसआई इंदौर चैप्टर चेयरमैन सीएस मनोज भंडारी ने बताया, शहर से सीएस प्रोफेशनल एग्जाम 2519 स्टूडेंट्स ने दी थी। इसमें से 299 पास हुए। शहर के पांच स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप को क्लीअर किया है। ओवरऑल 11.5 पर्सेंटेज रिजल्ट रहा।
प्रोफेशनल प्रोग्राम में मोहित कुमार गोयल ने 471 माक्र्स लाकर शहर में सेकंड रैंक पर कब्जा जमाया। हुसैन उज्जैनवाला और प्रिया छाबड़ा 450 माक्र्स हासिल कर शहर में थर्ड पोजिशन पर रहे। इन्होंन बताया, टाइम पर कोर्स कम्पलीट करने से मिली यह सक्सेस।
Leave a Reply