- 'No new videos.'
आईईटी डीएवीवी के एनुअल फेस्ट में निखिल संग झूमे इंजीनियर्स
इंदौर. कलरफुल लाइट्स और म्यूजिक के बीच एनर्जेटिक परफॉर्मेंस देते बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा और उनके रॉकिंग गीतों का आनंद लेते स्टूडेंट्स… कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को आईईटी डीएवीवी में आयोजित कंसर्ट में देखने को मिला। इस अवसर पर निखिल ने एक मैं और एक तू…, अलविदा.., हर किसी को नहीं मिलता.., मेरे बिना मैं… अंजाना अंजानी जैसे गीतों की प्रस्तुति से सभी थिरकने के लिए प्रेरित किया।निखिल की परफॉर्मेंस को सभी ने खूब एंजॉय किया। यूथ का जोश देखते ही बनता था।
Leave a Reply