
इंदौर. कैनल क्लब ऑफ इंदौर रविवार को कनाडिय़ा रोड स्थित प्रेमबंधन गार्डन में डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, भोपाल, पीथमपुर के 200 से ज्यादा डॉग हिस्सा ले रहे है।
क्लब के मनीष गर्ग और अजय जैन ने बताया, पहली बार अनपेडिग्री डॉग रजिस्ट्रेशन और माइक्रोचिपिंग का काम किया जा रहा है। शो में लेब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, साइबेरियन, नेपोलियन, इंग्लिश मस्टीस, ग्रेटडेन, डालमिशेन, पामेरियन, गोल्डन रिट्रीवर, बॉक्सर आदि प्रजातियों के डॉग शामिल हो रहे है। वहीं ब्रिटिश बुल डॉग, पिटबुल और हिमालयन मास्टिफ डॉग्स रैम्प वॉक के लिए तैयार है। बेस्ट ऑफ ब्रीड, रिजर्व बेस्ट ऑफ ब्रीड, ग्रुप विनर और बेस्ट लेडीज व जूनियर डॉग हैंडलर जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे। शो में शहर के प्रमुख वेटरनरी डॉक्टर्स और अन्य विशेषज्ञ मौजूद है।
Leave a Reply