- 'No new videos.'
ब्लैकबेरी और नोकिआ से अलग हो जाएगा वाट्स एप

मोबाइल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप 2017 तक ब्लैकबेरी और नोकिया के मोबाइल से अलग हो जाएगा। ऐसा फेसबुक के ऐप को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैकबेरी और नोकिया के अलावा पुराना एंड्रॉएड 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी व्हाट्सऐप के फैसले से प्रभावित होंगे।
कंपनी ने ब्लॉग में कहा, “ये मोबाइल उपकरण हमारे अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन इनमें ऐसी क्षमताएं नहीं हैं जिससे भविष्य में हमारे फीचर के विस्तार जरूरत पूरी हो सके।”
कंपनी ने व्हाट्सऐप इस्तेमाल को जारी रखने के लिए 2016 से पहले नए एंड्रॉएड, आइफोन या विंडोज फोन अपग्रेड करने की सिफारिश की। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दो फरवरी को कहा था कि दुनियाभर में करीब एक अरब लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इससे रोजाना 42 अरब मैसेज का आदान-प्रदान किया जाता है। उक्रेनी अमेरिकी जेन कोउम और ब्रियान एक्टन ने 2009 में व्हाट्सऐप शुरू किया था। 2014 में फेसबुक ने 19 अरब डॉलर (करीब 129703 करोड़ रुपए) में इसे खरीद लिया।
गौरतलब है कि फिलहाल दुनिया भर में 1 बिलियन एक्टिव व्हाट्सऐप यूजर हैं।
Leave a Reply