- 'No new videos.'
मार्च शुरू होते ही एक्साम्स ने दे दी दस्तक
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा मंगलवार और 10वीं की बुधवार से शुरू हो रही है। दोनों परीक्षाओं में जिले से 94 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 137 केंद्र बनाए गए हैं। 35 केंद्र संवेदनशील हैं। नकल रोकने के लिए मंडल ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। उड़नदस्ते भी बनाए गए हैं। मंडल ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शहर के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अधिक से अधिक सख्ती बरती जाए और धारा-144 लागू की जाएगी। प्रायवेट छात्रों को सरकारी स्कूलों में बैठाने की व्यवस्था की गई है, इसलिए उन स्कूलों को संवेदनशील केंद्र बनाया गया है।
जिले में नियमित परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 29 सरकारी स्कूल हैं। विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि इन केंद्रों पर नकल रोकना है। परीक्षा में नकल करने के मामले में इंदौर चौथे नंबर पर है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जारी सूची के अनुसार सबसे ज्यादा नकल रीवा और सतना में होती है। इसके बाद भिंड और इंदौर का नंबर आता है।
Leave a Reply