
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के पोस्ट ग्रैजुएशन प्रोग्राम (पीजीपी) में इस बार हाइएस्ट पैकेज 32 लाख रुपए रहा। पिछली बार जिस तरह का प्रतिसाद ई-कॉमर्स कंपनियों से संस्थान को मिला था, वैसा इस साल नहीं मिला। सोमवार को संस्थान प्लेसमेंट की आधिकारिक रिपोर्ट जारी करेगा।
आईआईएम मुंबई व इंदौर कैंपस के पीजीपी के कुल 511 विद्यार्थी इस बार प्लेसमेंट में शामिल हुए। इनमें से तीन ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने खुद बिजनेस शुरू करने के चलते प्लेसमेंट में शामिल होने से मना कर दिया। अन्य सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। प्लेसमेंट करने वालों में डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल कंपनियां भी शामिल हैं। कंसल्टिंग व फाइनेंस सेक्टर में विद्यार्थियों को सबसे अच्छे ऑफर मिले हैं।
Leave a Reply