
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से शादी कर ली है। शादी की खबर तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर सामने आई है।
उर्मिला ने मीडिया को जारी किए गए अपने बयान में कहा कि सिर्फ दोस्तों और परिवार से जुड़े लोग उनकी शादी के जश्न में शामिल हुए क्योंकि वे और मोहसिन इसे सादे ढंग से ही मनाना चाहते थे। हालांकि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उर्मिला के करीबी फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा शादी में शरीक हुए। उर्मिला बतौर बाल कलाकार फिल्मों में आईं और रंगीला, सत्या, भूत जैसी कामयाब फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
शादी के समारोह को बेहद करीबी और निजी लोगों तक ही रखा गया. बताया जाता है कि 42 साल की उर्मिला की वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड से जुड़े सिर्फ एक शख्स फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा नजर आए. ऐसा भी इसलिए कि मनीष उर्मिला और मोहसिन के कॉमन फ्रेंड हैं.
बहरहाल, शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उर्मिला के फ्रेंड्स के जरिए सामने आईं. जबकि शादी के बाद उर्मिला ने कहा, ‘हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी, क्योंकि हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे लो प्रोफाइल इवेंट रखें. यही कारण है कि हमने ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया.’
Leave a Reply