Apple कंपनी अब जल्द ही सबसे सस्ता आईफोन लेकर आ रही है। कंपनी इसे Apple iPhone SE नाम से लेकर आ रही है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इसे एपल iPhone 5SE नाम से लाया जा रहा है।
खबर है कि iPhone SE अब तक आए सभी एपल आईफोन से सस्ता होगा। इसे कम रेंज में अच्छा स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह सस्ते हैंडसेट एंड्रॉयड तथा विंडोज स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला होगा।
एपल आईफोन एसई के बारे में कंपनी की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी जा रही है।
आईफोन एसई के बारे में कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन iPhone 5s जैसा होगा। इसमें कर्व्ड फ्रंट ग्लास दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल मेन कैमरा, पावरफुल ए9 प्रोसेसर दिया जा रहा है|
Leave a Reply