
इंदौर. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) यात्रियों की सुविधाओं के लिए शहर में चलने वाली सिटी बस के बेड़े में और इजाफा करने जा रही है। 14 एयर कंडीशन बसों के साथ बस स्टॉप भी हाईटेक बनाने की योजना है। इसके लिए 36 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है, जहां से हरी झंडी का इंतजार है।
एआईसीटीएसएल ने हाल ही में मिडी बसों के साथ साथ रूट नंबर 9 पर भी सर्वसुविधायुक्त बसों का संचालन शुरू किया है। इन्हें शहरवासियों का अच्छा रिस्पांस मिला है। इसके चलते अब कंपनी शेष 12 बसें भी अधिक मांग
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और सुगम बनाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग 36 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही बसें खरीदने से लेकर अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
Leave a Reply