- 'No new videos.'
11 मार्च से महेश्वर में राष्ट्रीय स्पर्धा
इंदौर. प्रदेश की खेल प्रेमी जनता को महेश्वर में कैनो सलालम, कैनो स्प्रिंट मैराथन का रोमांच रूबरू देखने का मौका मिलेगा। देशभर के सैकड़ों खिलाड़ी नर्मदा नदी पर अपने साहसिक व हैरत अंगेज प्रदर्शन करते नजर आएंगे। यहां पर 11 मार्च से वाटर स्पोट्र्स की अनूठी स्पर्धा का रोमांच प्रारंभ हो रहा है।
भारतीय कयाकिंग व केनोइंग संघ के तत्वावधान में मप्र कयाकिंग और केनोइंग संघ द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन में 17 प्रदेशों के 500 महिला व पुरुष खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश कर रहे हंै। भारतीय कयाकिंग एवंं केनोइंग संघ के सचिव बलबीर सिंह कुशवाह व आयोजन से जुड़े योगेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस स्पर्धा के लिए देश के अनेक जल स्त्रोतों को तलाशा गया था, जिसके बाद प्रदेश के महेश्वर शहर में स्पर्धा के लिए सभी अनुकूल परिस्थितियां मिली। इसी आधार पर एसोसिएशन ने यह जिम्मेदारी प्रदेश के एसोसिएशन को सौंपी है। आगामी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए इस स्पर्धा के आधार पर देश की टीम का ऐलान होगा।
Leave a Reply