
इंदौर। इंदौर-महू के बीच टूटा रेल संपर्क अगले महीने से फिर जुड़ जाएगा। पश्चिम रेलवे 22 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड को मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में खोलने की तैयारी कर रहा है। हालांकि अभी कुछ काम अधूरे हैं, लेकिन अप्रैल के पहले या दूसरे पखवाड़े में रेलवे कम से कम यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है।
एक चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर महू आ रहे हैं। संभव है कि उनकी मौजूदगी का फायदा उठाते हुए इंदौर-महू रेल लाइन की शुरुआत कर दी जाए। इस रेल लाइन को गेज कन्वर्जन के लिए फरवरी-15 में बंद किया गया था। इतने छोटे रूट का काम कायदे से छह-सात महीने में पूरा हो जाना था, लेकिन लेटलतीफी से काम पिछड़ता गया और ट्रैक बंद हुए सालभर हो गया। फिलहाल ट्रेन संचालन के लिए सिग्नलिंग संबंधी काम तेजी से किए जा रहे हैं।
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्रकुमार जयंत ने बताया कि इंदौर-महू गेज कन्वर्जन के ज्यादातर काम पूरे किए जा चुके हैं। संभव है कि 31 मार्च से यह ट्रैक खोल दिया जाए। अभी महू से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply