
आईसीसी टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले आठ तारीख से ही शुरू हो गए थे, लेकिन असली टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होगा। पहले मुकाबले में मेजबान भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। मुख्य दौर की सभी दस टीमें तय हो चुकी हैं।
जब क्रिकेट भारत में हो रहा है तो सबसे पहले उसी की बात करनी चाहिए। टी-20 क्रिकेट को सीरियस क्रिकेट नहीं समझने के कारण भारत ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच की शुरुआत के एक साल, दस महीने बाद पहला टी-20 मुकाबला खेला। लेकिन कम समय में ही वह इस फॉर्मेट का तगड़ा खिलाड़ी बन गया।
पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 102 टी-20 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा ही 40 मैच हारे हैं। टीम का सबसे अहम मुकाबला कोलकाता में भारत के खिलाफ होगा। इसे फाइनल से बड़ा मुकाबला माना जा रहा है।
Leave a Reply