
महज 22 साल की उम्र में बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ काम करने का मौका अपने आप में ही बड़ी सफलता है। इंदौर की इस पहलवान बेटी के पास रेसलिंग में कई खिताब हैं। अब एक चमकीला तमगा उसे सिल्वर स्क्रीन से जोड़ रहा है। नीलिमा बौरासी अब आमिर खान और सलमान खान के कुश्ती के दांव पेंच खेलते हुए नजर आएंगी।
राज्यस्तरीय 10 और राष्ट्रीय स्तर पर 6 मैच खेल कई शील्ड व ट्रॉफियां जीतीं। सीनियर नेशनल मैच में कांस्य पदक जीता। मिस्टर परफैक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की ‘दंगल’ और हर दिल अजीज सलमान की ‘सुल्तान’ में किरदार मिला। यह सब सुनने में बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। आर्थिक तंगी से जूझते हुए सभी चुनौतियों को दरकिनार कर नीलिमा ने वह कर दिखाया, जिसकी उसने भी कभी कल्पना नहीं की थी।
बड़ी ग्वालटोली के मुन्नालाल बौरासी के चार बच्चे आश्रया, रेणुका और पुष्पेंद्र में तीसरे नंबर की बेटी नीलिमा का जन्म 1994 में हुआ। घर के पिछले हिस्से में अखाड़े चलाने वाले बौरासी की दो बेटियां नीलिमा, रेणुका और बेटे पुष्पेंद्र ने पहलवानी में रुचि दिखाई। तब बौरासी रेसलिंग कोच के तौर पर काम कर रहे थे। इससे आने वाले पैसों से ही पूरा परिवार पल रहा था। घर के कुछ कमरे किराए पर थे। इससे थोड़ी मदद हो जाती थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में तीनों बच्चों ने रेसलिंग सीखी। नीलिमा ने पहली राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग स्पर्धा में 2011 में हिस्सेदारी की। मैसूर में हुई इस स्पर्धा के महज दो मैचों में ही सफलता मिली।
नीलिमा के मुताबिक ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अभिनेता सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘सुल्तान’ फिल्म के लिए भी उन्हें चुन लिया गया। इस फिल्म में वे उन्हें अनुष्का शर्मा की तीन सहेलियों में से एक का किरदार निभा रही हैं। नीलिमा ने बताया, इस फिल्म में शुरू से अंत तक वे अनुष्का के साथ रहेंगी। इसकी शूटिंग भी 2 से 18 फरवरी तक हो गई है। अब मार्च के दूसरे हफ्ते से फिर शूटिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया, सलमान को जब पता चला कि इंदौर की बेटी बॉलीवुड आई है तो वे भी खुद को नहीं रोक सके और मुझसे मिले।
Leave a Reply