
इंदौर। सीरियल जोधा-अकबर और तेरे मेरे सपने में मुख्य भूमिका निभाने वाली शहर की आर्टिस्ट परिधि शर्मा अब एंडटीवी के शो ‘बेगुसराय’ और ‘ये कहां आ गए हम’ में नजर आएंगी। इन दोनों सीरियल के महाएपिसोड में तो ये गेस्ट रोल कर ही रहीं हैं, लेकिन ‘ये कहां आ गए हम’ में इन्हें अंबिका का रोल मिला है। परिधि शर्मा का मानना है कि गेस्ट अपीयरेंस किसी सीरियल का अहम भाग होता है। ये रोल भले ही कुछ देर का होता है, लेकिन इसकी वजह से शो की टीआरपी बढ़ जाती है। लीड रोल करने के बावजूद भी मैंने ये रोल इसीलिए स्वीकार कर लिया |
मुख्य भूमिका के लिए आज भी मेरे पास कई विकल्प हैं। पिछले सीरियल्स की वजह से मैं अपने परिवार से दूर रही। अब मैं उनके साथ वक्त बिताना चाहती हूं। अभिनय मेरी हॉबी है, इसलिए अंबिका का किरदार मैं निभाऊंगी। इस रोल से मुझे ज्यादा दिन घर से दूर भी नहीं रहना होगा और दर्शकों से भी दूर नहीं हो पाऊंगी।
परिवार के अलावा मैं अपने शहर ‘इंदौर” के लिए भी वक्त निकलना चाहती हूं। स्मार्ट से पहले मैं इस शहर को ग्रीन सिटी बनाने की बात करती हूं। मुझे लगता है कि लालबाग जैसी जगह पर हरियाली बढ़ाई जा सकती है। यदि प्रशासन और पुरातत्व विभाग इसकी अनुमति दे तो मैं वहीं से इसकी शुरुआत करूंगी।
Leave a Reply