
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सुपर-10 मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया को 47 रन से हार झेलनी पड़ी। यह मैच न्यूजीलैंड के लिए जीतना महत्वपूर्ण था लेकिन उससे ज्यादा था भारत के लिए। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं जीता था और सबसे बड़ी बात यह थी कि इस मैदान पर भारत अपनी पहली जीत की खोज में निकला था। इस मैच से पहले भारत नागपुर के इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता था। लेकिन भारत इस कोशिश में नाकामयाब रहा और न्यूजीलैंड से 47 रन से हार गया।
टॉस जितने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान काने विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि उनका यह निर्णय गलत साबित हो रहा है जब न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में मार्टिन गुप्टिल का विकेट खोया और दूसरे ओवर में मुनरो आशीष नेहरा का शिकार बने, तब न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 13 रन था। कोरी एंडरसन की कोशिश कामयाब रही। कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। जब एक तरफ विकेट गिर रहे था तब कोरी ने शानदार बैटिंग करते हुए 34 रन बनाए और न्यूजीलैंड के स्कोर को 126 रन पर पहुंचाया। लुक रोंची 21 रन पर नाबाद रहे।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक छोर पर विकेट बचाते हुए भारत को जिताने की कोशिश जरूर की लेकिन सफल नहीं हुए। भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने धोनी का साथ नहीं दिया। धोनी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली जबकि रविचंद्रन आश्विन ने 10 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी पांच से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
Leave a Reply