तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में चलेगी नाव
March 16, 2016
campus-live

�इंदौर में वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच प्रारंभ हो रहा है। तरण पुष्कर स्थित स्विमिंग पूल पर दो दिवसीय ‘कैनू पोलो’ में देशभर से 16 राज्यों की टीमें अपना जौहर दिखाने को पूरी तरह से तैयार है।�
स्पर्धा के लिए सभी टीमें सोमवार को इंदौर पहुंच चुकी हैं। जिला तैराकी संघ के रवींद्र दुबे ने बताया कि इंदौर में पहली बार खेली जा रही ‘कैनू�पोलो’ का शुभारंभ महापौर मालिनी गौड़ व एमरल्ड हाइट्स के संचालक मुक्तेश्वर सिंह व विंग कमांडर पात्रा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता से शहर में भी वॉटर स्पोर्ट्स का शुरुआत होगी। अब उम्मीद की जा रही है कि शहर के आस-पास की वॉटर बॉडी में इस तरह के खेल आयोजित किए जा सकेंगे।�
Leave a Reply