- 'No new videos.'
एसजीएसआईटीएस की फेयरवेल पार्टी में होली की मस्ती
इंदौर. एसजीएसआईटीएस की फेयरवेल पार्टी में शुक्रवार को होली खेली।इसमें विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया और गीतों पर खूब थिरके। इस दौरान आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में होली गीत पर विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी और एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया। कोई होली खेलने से बचता दिखा तो कोई होली की मस्ती में डूब गया। कॉलेज परिसर के सामने का यह नज़ारा देख आते जाते लोग भी खुद को रोक न सके और इस नज़ारे का भरपूर लुत्फ़ उठाया|
इसी के साथ होली की शहर में होली की शुरुवात हो चुकी है| हर्ष उल्लास का यह त्यौहार अपने साथ कई खुशियाँ और मस्ती लेके आता है जिसे यंगस्टर्स ही नही हर उम्र के लोग एन्जॉय करते हैं
Leave a Reply