- 'No new videos.'
15वीं इंटर त्रिकोणीय मीट में हॉर्स व एयरो शो
15वीं इंटर सीटीवी त्रिकोणीय मीट का शुभारंभ एमसीटीई महू के ऑफिस कमांडेंट मेजर जनरल हरविजय सिंह ने किया। इस मीट का आयोजन एमसीटीई महू में आर्टलरी के द्वारा 17 से 19 मार्च तक किया गया है।
इस मीट में सीटीडब्ल्यू, एमसीटीई महू, कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पूना, मिलिट्री कॉलेज इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिकंदराबाद की टीमों ने हिस्सा लिया है। इस दौरान यह टीमें फुटबॉल, बास्केटबॉल और अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।
आयोजन के शुभारंभ के दौरान बुधवार शाम करीब 5 बजे हॉर्स (घोड़े) शो व एयरो (हवाई करतब) शो में आर्मी ऑफिसर्स व जवानों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। भाग लेने वाली टीमों का जज्बा बढ़ाने के लिए सुमित खत्री के नेतृत्व में टीमों के लगभग 120 जेंटलमैन कैडेट के स्मार्ट मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर मोहित नौटियाल द्वारा भारतीय सेना के खिलाडिय़ों में खेल भावना को विकसित करने के लिए शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ऑफिस कमाडेंट मेजर जनरल हरविजय सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खेल भावना से जुड़ कर खूब मेहनत करें और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को अनुशासन में रखते हुए ईमानदारी से खेल को खेल की भावना से खेलें।
Leave a Reply