- 'No new videos.'
आईआईएम इंदौर के पांच वर्षीय कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया शुरू
इंदौर.देश के सभी आईआईएम के बीच आईआईएम इंदौर को अलग पहचान दिलाने वाले विशिष्ट कोर्स आईपीएम (इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट) की इस वर्ष की प्रवेश प्रकिया बुधवार से शुरू हो गई है। छात्र ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए 16 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 13 मई को देश के 28 शहरों में किया जाएगा। छात्रों को आईआईएम इंदौर में प्रवेश के लिए एप्टीट्यूट टेस्ट के साथ इंटरव्यू से भी गुजरना होगा।
परीक्षा में समान्य वर्ग के वही छात्र शामिल हो सकते हैं जिनके 10वीं और 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हैं। इसके साथ ही 12वीं गणित होना जरूरी है। एप्टीट्यूट टेस्ट में छात्रों को 120 मिनट में 100 बहुविक्लपी प्रश्नों को हल करना पड़ेगा। सभी प्रश्नों के 4 अंक के होंगे और गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा। एप्टीट्यूट टेस्ट का वेटेज 60 प्रतिशत और इंटरव्यू का वेटेज 40 प्रतिशत होगा।
इस कोर्स में 3 साल की फाउंडेशन की पढ़ाई के बाद छात्रों को कैट के जरिए आईआईएम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ पढ़ाया जाता है। 120 सीट के इस कोर्स के लिए पिछले वर्ष करीब 17 हजार छात्रों ने आवेदन दिया था। आईपीएम कोर्स की पहली बैच इस साल 26 मार्च को पासआउट होने जा रही है। 106 छात्रों की इस बैच का औसत पैकेज करीब 11.96 लाख रहा है।
इस साल आईआईएम इंदौर का दीक्षांत समारोह 26 मार्च को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। समारोह में आईपीएम, पीजीपी इंदौर, पीजीपी मुंबई और एफपीएम कोर्स के छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
Leave a Reply