
इंदौर। इंदौरी कुल्फी खाने के शौकीन सल्लू मियां ने भी होली की तैयारी कर ली है। उन्होंने पिछले साल भी बिजी शेड्यूल होने के बावजूद अपनी फेमिली के साथ होली खेली थी। इंदौर के खान कंपाउंड में खेली गई होलियां सलमान को आज भी याद हैं। वे त्यौहारों पर घरवालों को समय देना ज्यादा बेहतर समझते हैं। गौरतलब है कि सलमान का बचपन इंदौर के खान कंपाउंड की गलियों में बीता है। होली के मौके पर सलमान अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती किया करते थे।
बॉलीवुड की होली में अगर सलमान खान पहुंच जाएं तो उस पार्टी का रंग ही सतरंगी हो जाता है। लेकिन, सलमान ज्यादातर त्यौहार अपने परिवार के साथ ही मनाते हैं उसमें होली भी शामिल हैं। पिछले साल उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ मूवीज की शूटिंग से फुर्सत निकालकर अपने परिवार के साथ होली खेली में शामिल हुए थे।
Leave a Reply