
इंदौर। रैम्प मेरी सबसे पसंदीदा जगह है। रैम्प पर वॉक करते समय मुझे अपने अंदर जोश और आनंद की अनुभूति होती है। यह कहना है मिस इंडिया की टॉप 21 में शामिल इंदौर की जेबा बैग का। जेबा का मानना है कि सपने वो नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं बल्कि सपने तो वो है जो आप को सोने से दूर रखें।
यंग जनरेशन को मैसेज देते हुए जेबा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार नहीं माने और खुद पर विश्वास रखें। अपने सपनों को पाने की कोशिश करते रहे, लेकिन इसके लिए कभी भी देश की एकता और अखंडता से समझौता ना करें। युवाओं के पास मौके बहुत है, लेकिन जरूरत है उन्हें तलाशने की।
जेबा ने कहा कि एक महिला के अंदर ईमानदारी, अखंडता और निष्ठा जैसी तीन क्वालिटी होना चाहिए। इन क्वालिटी के कारण उनका व्यक्तिव और निखर जाता है। जेबा ने कहा कि मेरी चाहत है कि लोग मुझे मिस इंडिया के क्राउन को जीतने के सालों बाद भी याद करें।
Leave a Reply