- 'No new videos.'
शहर में लगी अमृत पटेल की चित्रकला प्रदर्शनी
शहर की कैनरीज फाइनआर्ट गैलरी में अहमदाबाद के कलाकार अमृत पटेल की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी। अपनी 24 कृतियों की खूबसूरत श्रृंखला लिए शहर आए इस कलाकार से सृजन को दर्शक के रूप में वहां मौजूद हर कलाकार ने इसे अपने-अपने नजरिए से लिया। इसकी वजह थी कलाकृतियों का अमूर्त होना।
कहीं अंशमात्र के चटकीले रंग तो कहीं धूसर रंगों की अधिकता इनकी कलर स्कीम का अंग है, तो किसी में ब्लैक फॉर्म पर व्हाइट कलर का पैच कृति को और भी खूबसरत बना देता है। श्री पटेल की ये पेंटिंग्स 5 अप्रैल तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक देखी जा सकेगी।
Leave a Reply