इंदौर. इंस्टेंट मैसेज सर्विस प्रोवाइड करावने वाली वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लांच करा है। इस फीचर की मदद से आप अपने पसर्नल या ग्रुप के डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है।
वॉट्सएप ने अपने इस फीचर को इंड टू इंड इंसक्रीप्शन नाम दिया है। अभी तक सारा डेटा अनसिक्योर था और उसको दूसरों के द्वारा देखा जा सकता था। वॉट्सएप के सीईओ जैन कॉम ने ब्लॉग के जरिए एप के इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ब्लाग में लिखा है कि इस फीचर को यूज करने के बाद ना वॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन से भेजें जाने वाले मैसेज, कॉल, वीडियो और फोटो पूरी तरह से बाई डिफाल्ट सिक्योर रहेंगे। इन्हे ना तो कोई हैकर, ना साइबर क्राइम एक्सपर्ट, या अन्य कोई व्यक्ति यहां तक की खुद वॉट्सएप भी आप के चैट के डाटा को ना पढ़ सकेगी और ना ही यूज कर सकेगी।
सीईओ जैन कॉम ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि आप वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन यूज कर रहे हैं तो इसके लिए आप को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। यह आमने-सामने वाली की जाने वाली बातचीत की तरह पूरी तरह से सुरक्षीत है। ब्लॉग में लिखा है कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा डाटा डिजीटलाइज हो रहा है ऐसे में उसका इंसक्रीप्शन बहुत जरूरी है। इंसक्रीप्शन डाटा सिक्योरिटी ऐसा माध्यम है जिसे गवर्नमेंट, कम्पनी और व्यक्तिगत तौर पर प्रमोट करना चाहिए। इसके जरिए आप के भेजे हुए मैसेज को सिर्फ वहीं पढ़ पाएगा जिसे आप ने भेजा है।
Leave a Reply