
आखिरकार अभिनेत्री बिपाशा बसु के जीवन में वह दिन आ ही गया, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहा है। करणसिंहग्रोवर के साथ उनके अफेयर्स और शादी की अटकलों का बाजार लंबे अरसे से गरम था, लेकिन कहीं न कहीं दोनों परिवार के लोग इस रिश्ते पर अपनी सहमति जताने की स्थिति में नहीं थे। करण के माता-पिता को बिपाशा का पुराना अफेयर डराता था, तो बिपाशा के पैरेंट्स को करण की दो शादियां और दोनों का विफल हो जाना…। लेकिन कहते हैं ना कि जब मियां बीवी राजी, तो क्या करेगा काजी…। अब दोनों के परिवार खुश हैं। शादी की तारीख 30 अप्रेल तय हो चुकी हैं। शादी के इन्विटेशन कार्ड छप चुके हैं। करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग कार्ड की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस वेडिंग कार्ड में दोनों की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी छपी हुई हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों कलाकारों ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हमें आप लोगों को यह अच्छी खबर सुनाते हुए बहुत खुशी हो रही है। आखिरकार वो बड़ा दिन आ ही गया है, जिसका कब से इंतजार था। 30 अप्रेल 2016 को ही बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि ‘हम दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बिपाशा अपने खार स्थित आवास पर शादी करेंगी, जहां दोनों पक्षों के कुछ करीबी दोस्त और परिजन उपस्थित होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि शादी का रिसेप्शन लोअर परेल के सेंट रेगिस में आयोजित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसे पहले पैलेडियम होटल के रूप में जाना जाता था।
Leave a Reply