- 'No new videos.'
‘प्लूरल प्लस फेस्टिवल’ में स्टेनले हेक्टर की फिल्म
इंदौर। शहर के युवा डायरेक्टर स्टेनले हेक्टर की करीब 5 मिनट की शॉर्ट फिल्म ‘ग्लोब’ न्यूयार्क के ‘प्लूरल प्लस फेस्टिवल’ में नजर आएगी। इसमें दिखाया गया है कि दुनिया में मचाई जा रही तबाही पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। फिर दुनिया को वापस पटरी पर लाना नामुमकिन हो जाएगा। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग शहर के एक स्टूडियो में की गई।
स्टेनले ने बताया कि प्लूरल प्लस फेस्टिवल में 25 साल तक के फिल्मकार ही हिस्सा ले सकते हैं। इसमें एक ही फिल्म को कई फिल्मकार मिलकर भी बना सकते हैं, मगर सबकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए। इसमें काम करने वाले कलाकारों की उम्र भी 25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस फेस्टिवल में एंट्री के लिए 29 जून तक वीडियो फिल्म भेजी जा सकती है। विजेताओं का फैसला उच्च स्तरीय कमेटी करेगी।
फिल्म की शूटिंग स्पेन में सिनेमेटोग्राफी का कोर्स कर रहे सुदीप त्रिवेदी ने की है। मुख्य भूमिकाएं मास्टर प्रत्यूष जाजू, सुनील रघुवंशी, हेमंत गुप्ता, उर्मि शर्मा, नम्रता तिवारी और पद्माकर मुले ने निभाई हैं। नितिन बेदरकर की कहानी पर बेस्ड फिल्म को जॉन पॉल ने प्रोड्यूस किया है। एडिटिंग सौरव यादव और म्यूजिक डायरेक्शन स्वप्निल महेंद्रे का है।
Leave a Reply