- 'No new videos.'
चीन में बनाई गई पहली रोबोट गर्लफ्रेंड जिया-जिया
चीन में एक ऐसा रोबोट बनाया है, जो ऐपल की क्लाउड सर्विस आइक्लाउड से प्राप्त संदेशों और निर्देशों के अनुसार काम करता है। जिया-जिया नाम के इस रोबोट को एक युवती के रूप में बनाया गया है और इसे गर्लफ्रेंड के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।
इसे बनाने में तीन वर्ष का समय लगा है और हाल ही में इसे प्रदर्शित किया गया है। जिया-जिया की खासियत है कि इसे आइक्लाउड के माध्यम से भी निर्देश दिया जा सकता है। इतना ही नहीं, यह इंसानों से बातचीत भी कर सकती है।
इतना ही नहीं इसके सामने कैमरा लेकर जाने पर यह फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार हो जाती है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिया-जिया को मीडिया के सामने पेश किया गया, जहां मौजूद कैमरामेन को देखकर इसने बताया कि किस एंगल से फोटो क्लिक करने पर वह खूबसूरत दिखेगी, या फिर किस एंगल से उसका चेहरा बड़ा दिखाई देगा।
रोबोट को बनाने वाले रिसर्चर ने जब उससे बातचीत शुरू करते हुए हैलो कहा, तो उसका जवाब था, यस माय लॉर्ड, मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं। जब जिया-जिया से हाथ हिलाने के लिए कहा गया तो उसने वैसा ही किया।
इस रोबोट को बनाने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि जिया-जिया को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है, जिससे उसके चेहरे के हाव-भाव, मुंह तथा शरीरी की हरकतें इंसान की तरह ही दिखें।
Leave a Reply