- 'No new videos.'
मेक इन इंडिया ऑफर अंतर्गत सैमसंग 1 रुपए में दे रहा स्मार्टफोन

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आप की जेब एक बड़ी कीमत अफोर्ड नहीं कर पा रही है, तो कोई बात नहीं सैमसंग अपने यूजर्स के लिए अनोखा ऑफर लेकर आया है। सैमसंग महज 1 रुपये में 5 स्मार्टफोन दे रहा है। क्या हुआ यकीन नहीं हो रहा, जी हां, ये बिल्कुल सच है। ये तो कुछ भी नहीं, कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इन स्मार्टफोन्स की सेलिंग प्राइस इनकी लांच प्राइस से काफी कम कर दी गई है।
कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 1 रुपये सेलिंग टोकन मनी के तौर पर दे रही है, यानी आप इन स्मार्टफोन्स को 1 रुपये देकर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको इन फोन्स की डिस्काउंट वाली कीमत 12 ईएमआई में चुकानी होगी। तो है न ये एक शानदार ऑफर।
स्मार्टफोन के अलावा सैमसंग अपने कुछ और प्रोडेक्ट्स पर भी ऑफर दे रही है, यानि आप सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को भी ईएमआई देकर ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत यूएचडी फ्लैट स्मार्ट टीवी, फुल एचडी कर्व्ड टीवी, फुल एचडी फ्लैट टीवी शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग के एसी, टैबलेट्स, माइक्रोवेव ऑवेन्स और रेफ्रीजिरेटर्स आदि पर कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि ये ऑफर 15 मई तक वैध है।
Leave a Reply