
कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए चीन से 170 करोड़ रुपए के उपकरण आ चुके हैं। चीनी कंपनी इन्हें जून तक लगाएगी। ट्राई ने जनवरी में इंदौर सहित सात शहरों में मोबाइल कंपनियों की सेवा को परखने के लिए ड्राइव टेस्ट कराया था। इसमें कॉल ड्रॉप की समस्या सामने आई थी। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इन उपकरणों की आवश्यकता बीएसएनएल कंपनी को मार्च 2015 में बताई थी।
कंपनी ने मोबाइल सेवा को सुधारने का जिम्मा चीन की कंपनी जेडटीई को दिया, जिन्होंने समुद्री मार्ग से उपकरणों को कोलकाता लाया। बाद में ये सड़क मार्ग से इंदौर लाए गए। इन्हें लगाने के लिए टावर चिन्हित कर लिए गए हैं। सलाहकार समिति के सदस्य रामस्वरूप मूंदड़ा का कहना है कि कॉल ड्रॉप के अलावा इंटरनेट की स्पीड भी इससे बढ़ेगी।
Leave a Reply