- 'No new videos.'
सुपर मॉम्स’ ने दिखाया कुकिंग का टैलेंट
शहर की मॉम्स के लिए इस बार भी ‘सुपर मॉम्स’ कॉन्टेस्ट आयोजित की जा रही हैं। इसमें विभिन्ना शहरों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को इस कॉन्टेस्ट में कुकिंग राउंड रखा गया, जिसमें सुपर मॉम्स को कई तरह की डिशेस बनाने का टास्क दिया गया था। हर मॉम्स को स्नैक्स, बेकरी, बेवरेज, डेजर्ट्स के साथ कुछ खास कुजीन बनाकर लाना था। कुकिंग कॉम्पीटिशन में आम डिशेस के अलावा महिलाएं कई डिजाइनर डिशेस भी बनाकर लाईं, जिनमें बर्ड नेक्सट, पनीर मुलतानी, मैजिक बॉक्स, घेवर डिलाइट, व्हाइट लड्डू जैसी कई यूनिक डिशेस भी शामिल थीं।
सभी मॉम्स ने कुकिंग कॉम्पीटिशन में अपना टैलेंट दिखाने की कोशिश की। निर्णायक संध्या मीरचंदानी, संजीव भटनागर ने महिलाओं से डिशेज बनाने के तरीकों के बारे में सवाल पूछे। कॉन्टेस्ट में गुरुवार को जनरल नॉलेज राउंड भी रखा गया। इसमें प्रतिभगियों से विभिन्ना मुद्दों पर सवाल पूछे गए।
मैक्स सुपर मॉम कॉन्टेस्ट के विकाससिंह सोलंकी ने बताया कि इस बार नेपाल के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। इंजीनियर, सीए, एंटरप्रेन्योर, प्रोफेसर और हाउसवाइफ ने इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। ग्रैंड फिनाले 8 मई को होगा।
Leave a Reply