
सालभर की कड़ी मेहनत, त्याग और समर्पण के बाद हर स्टूडेंट को इंतजार होता है रिजल्ट का। शुक्रवार को आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का यह इंतजार सफलता भरी मुस्कान के साथ समाप्त हुआ। दोपहर तीन बजे घोषित परीक्षा परिणामों को जानने की उत्सुकता सुबह से ही बनी हुई थी। रिजल्ट घोषित होते ही दोस्तों और परिजनों के साथ स्टूडेंट्स ने सफलता को सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया।
स्टूडेंट्स एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए, वहीं उनके साथ स्कूल पहुंचे पैरेंट्स भी अपने बच्चों की सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। बेहतरीन नतीजों ने स्टूडेंट्स के होंठों पर मुस्कान बिखेरने के साथ ही भविष्य के लिए उनकी आंखों में सुनहरे सपने और आत्मविश्वास भर दिया। इस साल भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी।
Leave a Reply