
इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अजहर’ के प्रमोशन के लिए पूरी तरह से जुटे हुए हैं। फिल्म की सक्सेस के लिए वो कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। दिल्ली में वो मोहम्मद अजहरुद्दीन और प्राची देसाई के साथ हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर मन्नत का धागा बांधने पहुंच रहे हैं।
‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जिसमें इमरान उनकी भूमिका निभा रहे हैं। प्राची देसाई उनकी पहली पत्नी नौरीन के किरदार में नजर आएंगी, तो वहीं दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का रोल नरगिस फाखरी निभा रही हैं। फिल्म के लिए इमरान ने काफी मेहनत की है।
टोनी डिसूजा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण काम एकता कपूर और शोभा कपूर कर रही हैं। गौतम गुलाटी फिल्म में रवि शास्त्री की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। अब देखना होगा कि इन दिनों बॉयोपिक फिल्मों को जो अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वही ‘अजहर’ को मिलता है या नहीं।
Leave a Reply