- 'No new videos.'
MP 12वीं रिजल्ट घोषित
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा गुरुवार को घोषित किए गए हायर सेकंडरी रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में किसान और मजदूर परिवार के चार बच्चों ने जगह बनाकर इंदौर का नाम रोशन किया। मल्हाराश्रम में मध्यप्रदेश शासन की सुपर 100 योजना में पढ़ने वाले इन विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता साबित की।
बायोलॉजी की मेरिट लिस्ट में आने वाली अंजलि के पिता राजेंद्र बिसेन, सुमित के पिता मांगीलाल और अंगद के पिता रामायणी शुक्ला खेती करते हैं। प्रियंका के पिता पंजाब राव मजदूरी करते हैं। इसमें सुमित को प्रदेश में पांचवां और जिले में तीसरा स्थान मिला है। सुमित को 500 में से 470 अंक आए हैं। प्रियंका ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठा और अंजलि व अंगद ने नौवां स्थान प्राप्त किया। सुमित का कहना है पिता को कड़ी मेहनत करते देखा है। उन्होंने ही अनुशासन की सीख दी है।
हर दिन चार घंटे पढ़ाई की आदत ने सफलता दिलाई। डॉक्टर बनना चाहता हूं। अंजलि बताती है मुझे हॉस्टल में रहने का फायदा अच्छे रिजल्ट के रूप में मिला। यहां शिक्षकों के सहयोग के साथ अधिकांश समय पढ़ाई में ही बीता। अंगद का पढ़ाई को लेकर ‘थ्री इडियट्स” फिल्म वाला फलसफा है। उसका कहना है कि तनाव लिए बिना शिक्षकों के गाइडेंस में पढ़ाई करो। सफलता मिल ही जाएगी।
Leave a Reply