- 'No new videos.'
बच्चों ने दिया जिओ और जीने दो का संदेश
दिगंबर जैन मंदिर सुदामा नगर में मुनि पुलकसागर की 46वीं जयंती पर चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें 5 से 11 और 12 से 17 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया। राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच डायमंड की संयोजक सरिता काला और उषा डोसी ने बताया कि 150 बच्चों ने चित्रों के जरिये जिओ और जीने दो का संदेश दिया। अनामिका बाकलीवाल, विमल झांझरी, दिलीप पाटनी, सुशीला बड़जात्या आदि मौजूद थे।
Leave a Reply