- 'No new videos.'
29 विशेषज्ञों की यूनिट तय करेगी स्मार्ट सिटी का खाका
नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए 29 विशेषज्ञों की यूनिट नियुक्ति करेगा। इसमें अलग-अलग सेक्टर के 25 एक्सपर्ट और चार सहयोगी होंगे। ये सभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का खाका बनाएंगे और होने वाले काम की रूपरेखा तय करेंगे। निगम ने कंसल्टेंट यूनिट के लिए देशभर से आर्किटेक्ट और स्मार्ट सिटी का काम करने वाली कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे, जो आ गए हैं। अब औपचारिक रूप से उनकी नियुक्ति होना है।
निगम ने करीब 742 एकड़ जमीन के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बनाया है, जिसमें कृष्णपुरा से राजवाड़ा होते हुए बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग और एमओजी लाइंस जैसे इलाके शामिल किए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में करीब 150 एकड़ क्षेत्र में रिडेवलपमेंट और बाकी हिस्से में रेट्रोफिटिंग होगी। रिडेवलपमेंट में पूरे क्षेत्र को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की मदद से नया बनाया जाएगा जबकि रेट्रोफिटिंग में पुराने क्षेत्रों को अपग्रेड कर स्मार्ट सिटी की सुविधाएं जुटाई जाएंगी। प्रोजेक्ट क्रियान्वयन के लिए इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. नाम की कंपनी बनाई गई है। हालांकि सिंहस्थ कार्यों में कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और निगमायुक्त मनीष सिंह और कंपनी के सीईओ व अपर आयुक्त रोहन सक्सेना पिछले महीनेभर से लगातार उज्जैन में हैं। इस कारण स्मार्ट सिटी संबंधी गतिविधियां अभी लगभग बंद हैं।
Leave a Reply