
अंतिम शाही स्नान से पहले एआईसीटीएसएल फिर विशेष बस सेवा शुरू कर रहा है। 20 से 22 मई तक सिंहस्थ के लिए इंदौर से बसें संचालित होंगी। कंपनी के मुताबिक विजय नगर, भौंरासला और तीन इमली के अस्थायी बस स्टैंडों के साथ गंगवाल बस स्टैंड से भी बसें चलेंगी। इनमें रियायती दर 40 रुपए का टिकट रहेगा। सिंहस्थ के लिए एआईसीटीएसएल की यह आखिरी सेवा होगी। 21 को सिहंस्थ का अंतिम दिन है। लिहाजा 22 के बाद प्रशासन की बस सेवा भी बंद हो जाएगी। इसके बाद प्रशासन द्वारा अधिगृहित बसें लौटाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 22 मई के बाद सरवटे बस स्टैंड से उज्जैन की नियमित बसें ही संचालित होंगी।
Leave a Reply